- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- बच्चों के मुकाबलों पतियों के कारण अधिक तनाव मे रहती है महिलाएं....
Posted by : achhiduniya
19 December 2018
जब मां-बाप के लिए अपने बेटे को संभालना मुश्किल हो जाता है तो
वो उसकी शादी करा देते हैं और इन सारे एक्सपेरिमेंट्स में बलि का बकरा बनती हैं
लड़कियां,महिलाएं एक ही समय पर कई किरदार निभा रहीं
होती हैं,कभी माँ,कभी कुक,कभी,टीचर,कभी बीवी तो कभी एक साथ सारे। हंसते-मुस्कुराती महिलाओं के मन में कब तनाव का
बीज पनपनें लगता हैं पता ही नहीं चलता। Today.com द्वारा हुए
सर्वेक्षण में पाया गया हैं की महिलाओं को उनके बच्चों के मुकाबलों पतियों के कारण
अधिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इस सर्वेक्षण
में संयुक्त राज्य अमेरिका से 7,000 से अधिक
माताओं का साक्षात्कार किया गया। जिसमें पाया
गया कि ज्यादातर माताओं ने अपने तनाव स्तर को 10 में से 8.5 रेट किया।
Today.com की इस रिपोर्ट
के मुताबिक, लगभग 46 प्रतिशत
माताओं ने पाया हैं कि उनके पतियों ने उन्हें अपने बच्चों की तुलना में अधिक तनाव
दिया है। अध्ययन में पाया गया कि ज्यादातर मां
तनावग्रस्त हो जाती हैं जब उनके पास सभी कार्यों को करने के लिए पर्याप्त समय नहीं
होता है। इसके अलावा, 75 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि उन्होंने
परिवार में अधिकांश घरेलु और बच्चों की देख-भाल का काम अकेले ही किया है। जबकि पार्टनर की मदद से ये काम आसान हो सकते थे। शोधकर्ताओं ने Today के सर्वेक्षण
में पाया कि प्रत्येक 5 माताओं में से 1 ने कहा कि दैनिक तनाव का एक प्रमुख स्रोत हैं
दैनिक कार्यों में मदद की कमी।
पडोवा विश्वविद्यालय के अनुसार,ये तनाव स्तर वास्तव में विवाह के साथ-साथ
स्वास्थ्य और जीवन में एक भूमिका निभाते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया की शायद यही
कारण है कि पत्नी के गुजर जाने के बाद पति का स्वास्थ्य बिगड़ जाता है,जबकि जब कोई पत्नी अपने पति को खो देती है तो वह
स्वस्थ हो जाती है और तनाव और अवसाद से बाहर निकलने लगती है।


