- Back to Home »
- Politics »
- गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन के प्रयास लगातार जारी रहेंगे..अखिलेश यादव
Posted by : achhiduniya
26 December 2018
कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में अपने विधायक को मंत्री नहीं बनाने पर अखिलेश यादव नाराज दिखे और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने समाजवादियों का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए मेरे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने ये साफ किया कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन गैर कांग्रेस होगा। अखिलेश ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाकर संघीय मोर्चा बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह खुद ही चंद्रशेखर राव से समय लेकर उनसे मिलने के लिए हैदराबाद जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में महागठबंधन हो इसके लिए पिछले कई महीनों से कोशिशें की जा रही है। बीजेपी ने जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगा, लेकिन क्या किया ये आपके सामने है।
बीजेपी पर तंज कसते हुए
कहा कि सपा की सरकार को बीजेपी ने झूठ बोलकर हटाया, सपने दिखाए।
समाजवादियों को न जानें क्या-क्या कहा था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले
समाजवादियों को बीजेपी ने बैकवर्ड समझा और हम उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं।
एमपी में कांग्रेस की जीत के बाद औप मंत्रीमंडल में समाजवादी पार्टी का विधायक
नहीं होने पर उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसियों को भी धन्यवाद देते हैं,जिन्होंने मध्य प्रदेश में हमारे विधायक को
मंत्री नहीं बनाया। हम उनका और भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद देते हैं। कम से कम
उन्होंने समाजवादियों का रास्ता साफ कर दिया।

