- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- कष्टों से मुक्ति एवं धन प्राप्ति के सटीक उपाए.....
Posted by : achhiduniya
26 December 2018
1.गाय को प्रतिदिन तेल लगाकर रोटियां अवश्य खिलाएं प्रत्येक बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं इससे आपके धन आने के रास्ते में जो बाधाएं हैं वह दूर हो जाए। 2.प्रतिदिन अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें एवं घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा करें उन को प्रसन्न रखें और उनका आशीर्वाद लें। 3.सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय 48 मिनट के अंदर एक माला गायत्री मंत्र का जाप करें एवं दीपक जलाएं सभी कष्टों से छुटकारा मिलेगा।4.अपने जन्मदिन पर रुद्राभिषेक करवाएं,अपने जन्म नक्षत्र का उपाय करके घर से बाहर निकलने से आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी।
5.एक तांबे का सिक्का लंबी यात्रा के
दौरान बहते हुए जल में प्रवाहित करें,कहीं घर से
बाहर जाना हो काम के सिलसिले में तो घर के बड़े बुजुर्गों को प्रणाम करके चरण
स्पर्श करके घर से बाहर निकलें उनका आशीर्वाद लेकर आपको सफलता मिलेगा। 6.किसी
विशेष काम से घर से निकलना हो तो हींग हाथ में लेकर अपने ऊपर से उतारकर उत्तर दिशा
में फेंक दें फिर घर से बाहर जाएं आपका कार्य सिद्ध हो जाएगा। 7.यात्रा के समय एक
लाल धागा अपने पास अवश्य रखें लौटने के बाद में उसको तुलसी के पेड़ की जड़ मे गाड़
दे। 8. यात्रा में जाते समय नाभि में शहद लगाकर जाएं कार्य सिद्ध होगा।
9.विशेष
कार्य के लिए जाने पर सफेद धागे पर तुलसी के रस को लगा कर ले जाएं। 11.कठिन कार्य
सिद्धि के लिए जाते समय एक सुपारी में कलावा लपेट कर उसकी पूजा करके साथ में लेकर
जाएं कार्य सिद्ध होगा 12. गुड़ और सफेद इलायची वाली चाय पीकर जाने से आकर्षण
बढ़ता है। 13.निर्जन एवं सुनसान स्थानों पर बैठकर शांति मन से अपने पूर्वजों को
याद कर प्रार्थना करें एवम पंचतत्वों वायु जल अग्नि आकाश पृथ्वी से प्रार्थना करें
अपनी समस्या के समाधान के लिए मन ही मन निवेदन करें ऐसा करते हुए 5 अगरबत्तियां
चलाएं,जब तक कार्य सिद्ध ना हो जाए तब तक यह
प्रयोग करते रहे।
14. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें महामृत्युंजय मंत्र का जाप
करने से सूर्यादि नवग्रह सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं जाप करने से बहुत सी
परेशानियां स्वता ही समाप्त हो जाती हैं।15.धन प्राप्ति के लिए जल में शहद मिलाकर
अभिषेक करें एवं महामृत्युंजय का नियमित जाप करें। 16. शनिदेव को प्रसन्न करने के
लिए काले घोड़े की नाल का छल्ला बनवाएं एवं सिद्ध करके मध्यमा अंगुली में धारण
करने से शनिदेव के कोप शांत होते हैं। 17.काले रंग के 11 कंबल दान करने से सभी
परेशानियां खत्म हो जाती है इन उपायों से सभी परेशानियां 1 वर्ष में समाप्त होना
शुरू हो जाती है।



