- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- शाहरुख की जीरो बन पाएगी दर्शको के दिल की हीरो...फिल्म समीक्षा
Posted by : achhiduniya
21 December 2018
उत्तर प्रदेश के मेरठ का बउआ सिंह (शाहरुख खान)
38 की उम्र में प्यार ढूंढने निकलता है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बबिता कुमारी
(कैटरीना कैफ) के जबरा फैन बउआ एक बार मिलने की उम्मीद बना लेता है,लेकिन उससे पहले सेरिब्रल पाल्सी से जूझ रही स्पेस
साइंटिस्ट आफिया (अनुष्का शर्मा) से मुलाकात हो जाती है। डायलॉगबाजी और फिल्मी
स्टाइल से बउआ आफिया का दिल जीत लेता है,लेकिन बबिता कुमारी
के फैन बउआ शादी वाले दिन आफिया को छोड़कर भाग जाता है।
फिर कई तरह के उतार-चढ़ाव
के साथ ही ड्रामा भी देखने को मिलता है। जीरो के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान
एक साल बाद सिल्वरस्क्रीन पर दस्तक दे रहे हैं। शाहरुख खान बौने बउआ सिंह के
किरदार में बिल्कुल फिट बैठे। अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की केमिस्ट्री एक बार
फिर पर्दे पर देखने को मिली।
ढाई घंटे से ज्यादा की फिल्म में कैटरीना कैफ सुपरस्टार
एक्ट्रेस बबिता कुमारी के रोल में हैं और उनका रोल कैमियो जैसा लगता है। फिल्म में
सितारों की भीड़ होने के बावूजद Zero सिर्फ शाहरुख खान और
अनुष्का शर्मा की ही फिल्म है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘जीरो' में कुछ नया देखने को नहीं मिला।
डायरेक्टर:
आंनद एल.राय,कलाकार: शाहरुख खान, अनुष्का
शर्मा और कैटरीना कैफ। फिल्म शाहरुख के फैन्स को तो पसंद आ सकती है, लेकिन बाकी लोगों के गले उतरेगी यह कहना मुश्किल है।



