- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पूर्व पीएम मनमोहर सिंह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द ही आएगी पर्दे पर...
Posted by : achhiduniya
29 December 2018
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज होते ही राजनीति सर्गर्मिया भी शुरू हो गई है। करीब 2 मिनट
43 सेकेंड प्रोमो की शुरुआत में मनमोहन सिंह के किरदार में
अनुपम खेर नजर आते हैं। संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना शुरू में ही साफ
कर देते हैं कि मुझे तो डॉ.साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं। जिनमें कोई
बुराई नहीं है पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए।
महाभारत में दो फैमिलीज थीं, इंडिया में तो
एक ही है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें राहुल गांधी की पार्टी
में भूमिका, प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री के तौर पर
मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा।
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, पीएम नरेंद्र
मोदी पर बनने वाली बायॉपिक पर काम जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगा। फिल्म में पीएम
मोदी का रोल बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग
गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड में होगी। विवेक ने इस फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हांलाकि
विवेक या फिर किसी और की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
साथ ही इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है,लेकिन इसके
डायरेक्टर फाइनल हो गए हैं। पीएम मोदी की बायॉपिक का डायरेक्शन मैरी कॉम की
बायॉपिक बना चुके डायरेक्टर उमंग कुमार करेंगे। अभी फिल्म की टीम इसकी स्टोरी पर
पिछले डेढ़ साल से काम कर रही है।

