- Back to Home »
- Religion / Social »
- नौकायान के साथ श्रद्धालु क्रूज से घूम सकेंगे कुंभ मेला....
Posted by : achhiduniya
29 December 2018
उत्तर प्रदेश प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला मे इस बार श्रद्धालु के लिए कई खास तरह के इंतजामत किए गए है। शहर भर में कुंभ को लेकर नई-नई तैयारियां हो रही हैं। इस साल का कुंभ मेला ज्यादा भव्य और आलीशान बनाने के लिए व लोगों को कई नई सुविधाएं देने के साथ ही जो श्रद्धालु महीने भर के कल्पवास के लिए आएंगे उनके लिए भी सरकार ने कई नई सुविधाओं को दिया है। इन्हीं सुविधाओं में से एक है क्रूज यात्रा के दौरान इस बार श्रद्धालु क्रूज से कुंभ मेला घूम सकेंगे। हर साल कुंभ के समय प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए, इस साल इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया वाले अपने क्रूज उतारने को तैयार हैं।
इस सेवा
के लिए पांच घाट तैयार किए गए हैं। इनमें किला, घाट, पुराना नैनी ब्रिज, सरस्वती घाट
और सुजावन घाट पर टर्मिनल बनाए गए हैं। यहां से क्रूज से पानी के रास्ते आने वाले
श्रद्धालु डायरेक्ट कुंभ मेले मे पहुंच सकते हैं। ये क्रूज 5 जनवरी से चलाया जाएगा। कुंभ के आखिरी दिन तक ये क्रूज चलेगी और श्रद्धालुओं को
पानी के रास्ते मेले तक पहुंचाएगी। किराए की बात करे तो
क्रूज का मजा लेने के लिए आपको 200 से 1200 रूपए तक का किराया लगेगा। क्रूज 18 किलोमीटर की दूरी तय करवाएगी।
इसके लिए अलग-अलग
पैरामीटर्स के लिए आपको रूपए चुकाने पड़ेगें। कुंभ मेले में आप क्रूज ही नहीं नौका की सवारी भी कर सकेंगे। नौकायान के
लिए 12 सीटों वाली दो मोटर बोट और छह सीटों वाली
एक मोटर बोट और एक सीट वाली 17 पैडल वाली
बोट खरीदी गई है। आप इसपर अकेले या अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ सवारी का
मजा ले सकेंगे।


