- Back to Home »
- International News »
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस ने अपनी दावेदारी घोषित करने के 24 घंटे के भीतर ही जुटाए15 लाख डॉलर करीब 10 करोड़ रुपये....
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस ने अपनी दावेदारी घोषित करने के 24 घंटे के भीतर ही जुटाए15 लाख डॉलर करीब 10 करोड़ रुपये....
Posted by : achhiduniya
23 January 2019
अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने भी राष्ट्रपति
चुनाव लड़ने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी में अपनी दावेदारी पेश की है। अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुखर आलोचक हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति
उम्मीदवारी पेश करने वाली चौथी नेता हैं। भारतीय मूल के अमेरिकियों के बीच
लोकप्रिय होने के कारण भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर हैरिस ने बीते सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का
एलान किया था। लोगों से मिल रहे समर्थन पर खुशी जताते हुए हैरिस ने कहा, आप सभी का धन्यवाद। आपके सहयोग से हम 24 घंटे में
ही 15 लाख डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) से भी अधिक फंड जुटाने में कामयाब हुए। तमिलनाडु
से ताल्लुक रखने वाली भारतीय मां और अफ्रीकी पिता की संतान हैरिस के चुनाव अभियान
के लिए पहले दिन 38 हजार लोगों ने चंदा दिया।