- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हे माँ माताजी अब नही मिलेगा सुनने...'दया भाभी' उर्फ दिशा वकानी ने कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा….
हे माँ माताजी अब नही मिलेगा सुनने...'दया भाभी' उर्फ दिशा वकानी ने कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा….
Posted by : achhiduniya
23 January 2019
छोटे पर्दे के चर्चित पारिवारिक कॉमेडी सीरियल तारक
मेहता का उल्टा चश्मा की दया भाभी उर्फ दिशा वकानी ने 2014 में बिजनेसमैन मयूर पांड्या से शादी की थी। दिशा और
मयूर का एक बेटा भी है। 'दया भाभी' बनकर
लोगों का दिल जीतने वाली दिशा को फैंस का खूब प्यार मिला। मां बनने के बाद से ही
दिशा लीव पर चल रही हैं और दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब इस खबर से
दिशा के फैंस को निराशा हो सकती है।
शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कहना है
कि मुझे खबर की सच्चाई के बारे में कुछ नहीं पता तो मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता।
इसी बात पर आगे बात करते हुए असित ने कहा कि हो सकता है ये खबर सच हो लेकिन फाइनल
फैसला अभी नहीं पता। हमारी टीम एक्ट्रेस से बात कर रही है। दिशा के
परिवारवालों ने उनके इस फैसले को पर्सनल बताते हुए कोई भी बयान देने से मना कर
दिया है। फिलहाल अभी तक एक्ट्रेस या मेकर्स ने कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की
है। टीवी पर कॉमेडी से अपनी खास पहचान
बनाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है।