- Back to Home »
- International News »
- बुजुर्ग माता-पिता के लिए संतान को अपनी आय का 5 से 10% बैंक खाते में जमा करना अनिवार्य...
Posted by : achhiduniya
05 January 2019
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में उनके उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा,प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वरिष्ठ नागरिकों का जीवन सरल व सुरक्षित हो। उन्होंने कहा,ऐसे उदाहरण देखने को मिल रहे हैं जहां लाखों रुपये (नेपाली मुद्रा) की दौलत वाले लोग भी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं और उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं। इसलिए हम ऐसी प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए कानून लाने जा रहे हैं। बुजुर्गों की जिंदगियां सुरक्षित करना भी देश के लिए सम्मान की बात है। वरिष्ठ नागरिक कानून 2006 के मुताबिक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वरिष्ठ नागरिक माना गया है।

