- Back to Home »
- Politics »
- BJP को सिकस्त देने के लिए कांग्रेस जैसी गैर जरूरी ताकत की जरूरत नहीं...सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा
BJP को सिकस्त देने के लिए कांग्रेस जैसी गैर जरूरी ताकत की जरूरत नहीं...सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा
Posted by : achhiduniya
06 January 2019
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने एक इंटरव्यू में कहा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अनावश्यक ताकत है इसलिए हम उसे शामिल करने या बाहर रखने के बारे में सोच ही नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सपा-बसपा गठबंधन मुख्य ताकत है तो बीजेपी का सामना करेंगे। कांग्रेस एक या दो सीट पर हो सकती है। यह फैसला लेना कांग्रेस पर है कि वह अपने आप को कहां देखना चाहती है। किरणमय नंदा ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ मिल कर आगामी आम चुनाव में बीजेपी को हराने में सक्षम है और इसके लिए कांग्रेस जैसी गैर जरूरी ताकत की जरूरत नहीं है।
हालांकि
उन्होंने यह संकेत दिया कि सपा-बसपा गठबंधन रायबरेली और अमेठी चुनाव क्षेत्र को
छोड़ सकता है जिनका लोकसभा में प्रतिनिधित्व क्रमश: संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी
और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करते हैं। नंदा के
मुताबिक कांग्रेस अभी भी “गठबंधन राजनीति” के मंत्र के हिसाब से नहीं ढल पाई है क्योंकि वह
अपने सहयोगियों के लिए उन राज्यों में एक इंच भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं जहां वह
मजबूत है,लेकिन जहां वह कमजोर है वहां दूसरों से
अपने लिए बड़ा हिस्सा छोड़ने की उम्मीद करती है।
लोकसभा चुनावों से पहले सीट
बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती और
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव के बीच बातचीत तेज होने संबंधी खबरों के
बाद नंदा की यह टिप्पणी आई है। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में
मुलाकात की थी।


