- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- डॉयलाग्स डिलवरी के सरताज-कामेडी किंग कादर खान ने किया दुनिया को अलविदा...
Posted by : achhiduniya
01 January 2019
बॉलीवुड मे अपने डॉयलाग्स
डिलवरी के दमदार एक्टर कादर खान ने 2018 को दुनिया से
विदाई ले ली। कादर खान 81 वर्ष के थे। कादर
खान के बेटे सरफराज खान ने इस बात की
पुष्टि कर दी है। कादर खान लंबे समय से
बीमार थे और कनाडा में अपने बेटे के साथ रह रहे थे। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया, मेरे डैड हमें छोड़कर चले गए हैं। कनाडा के टाइम
के मुताबिक 31 दिसंबर शाम छह बजे उनका निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे
थे। वे दोपहर को कौमा में चले गए थे। वे 16-17 हफ्ते से अस्पताल में थे। उनका
अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा।
हमारा पूरा परिवार यहीं पर है और हम यहां
लंबे समय से रह रहे हैं। हम सबकी दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। कादर
खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था।
इंडो-कैनेडियन मूल के थे। कादर खान ने 300 से
ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 1970 और 1980 के दशक के जाने माने स्क्रीनराइटर
भी रहे हैं।
कादर खान ने फिल्मों में एंट्री करने से पहले सिविल इंजीनियरिंग के
छात्रों को पढ़ाया भी था। कादर खान अपने संजीदा और कॉमेडी दोनों ही तरह के किरदारों
के लिए खास पहचान रखते हैं। गोविंदा के साथ तो कादर की कमाल की ट्यूनिंग रही है। लेकिन
नई जेनरेशन के कम ही लोग जानते हैं कि कादर खान ने पर्दे के पीछे रहकर भी इस
बॉलीवुड को काफी कुछ दिया है।
अमिताभ बच्चन के सुपरस्टार बनने में कादर खान का
बड़ा योगदान माना जाता है। कादर खान के लिखे डॉयलाग्स को जब अमिताभ पर्दे पर बोलते
तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सिनमाहॉल गूंज जाता।



