- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस के संसदीय गढ़ में सेंघ लगाने की तैयारी मे बीजेपी के सूरमा.....
Posted by : achhiduniya
02 January 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल के दिनों में
जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी को लेकर हमलावर हुए हैं उससे कहीं न कहीं बीजेपी
नेतृत्व मे घबराहट पैदा कर दे है। चौकीदार चोर है के नारे के साथ राहुल गांधी पीएम
मोदी को भ्रष्टाचारी बताने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब बीजेपी ने भी फैसला
कर लिया है कि वो सीधे गांधी परिवार को ही निशाना साधेंगे। इसलिए हाल के दिनों में
बीजेपी के नेताओं के अमेठी और रायबरेली के दौरे बढ़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले
नरेन्द्र मोदी का गांधी परिवार के गढ़ अमेठी और रायबरेली में आना-जाना बढ़ गया है।
हाल ही में पीएम मोदी ने रायबरेली में अपनी रैली के दौरान गांधी परिवार पर निशाना
साधा था। उन्होंने कई विकास कार्यों के उदघाटन समारोह के दौरान परिवारवाद का
बार-बार जिक्र किया था।
अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कहा जाता है कि वीवीआईपी सीट
होने के बावजूद अमेठी और रायबरेली में उस स्तर का भी विकास नहीं हुआ है जो उसके
आसपास के क्षेत्रों में है। भाजपा और मोदी का भी यही प्लान है कि इन क्षेत्रों में
हुए विकास कार्यों का पर्दाफाश किया जाये। देश की जनता को ये बताया जाये कि
कांग्रेस अपनी कोर सीट पर ही विकास के मामलों में फिसड्डी साबित हुई है। इस बार के
चुनाव में हो सकता है कि भाजपा इन दोनों सीटों पर अपने मजबूत उम्मीदवारों को
उतारे। अमेठी से स्मृति ईरानी फिर से चुनाव लड़ सकती हैं तो वहीं रायबरेली के लिए
मजबूत उम्मीदवार के नाम पर चर्चा जारी है।

