- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- बैलट पेपर्स का दौर फिर से नहीं लौटेगा...मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा
Posted by : achhiduniya
24 January 2019
ईवीएम मशीन को कटघरे मे खड़ा करते हुए लंदन में एक साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया था कि वह ईवीएम डिजाइन टीम के सदस्य थे और भारत में इस्तेमाल हो रही EVM को हैक कर सकते हैं। सैयद शुजा ने यह भी दावा किया था कि 2014 के लोकसभा चुनावों में धांधली हुई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को खत लिखकर पूरे मामले की जांच की मांग की, जिस पर संसद मार्ग थाने ने FIR दर्ज कर ली। इस पर विपक्षी दलों की ओर से भी बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा
हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और मुझे विश्वास है कि हम एक विश्वसनीय, निष्पक्ष, तटस्थ और
नैतिक चुनाव कराने में सफल होंगे।'इस पर मुख्य
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि हम EVMs और VVPATs का इस्तेमाल जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा, हम किसी भी पक्ष जिसमें राजनीतिक पार्टियां भी
शामिल हैं, की आलोचना और फीडबैक का स्वागत करते हैं।
सुनील अरोड़ा ने यह भी कहा कि हम इन सबसे डरने या परेशान होने वाले नहीं हैं और
ऐसे में बैलट पेपर्स का दौर फिर से नहीं लौटेगा। सुनील अरोड़ा ने कहा, मैं आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम वापस
बैलट पेपर्स के दौर में नहीं लौट रहे हैं।