- Back to Home »
- Discussion »
- राहुल गांधी ने हमारी जमीन हड़प ली है,हम राहुल गांधी से बहुत दुखी हैं,उन्हें इटली वापस चले जाना चाहिए....अमेठी के किसान
राहुल गांधी ने हमारी जमीन हड़प ली है,हम राहुल गांधी से बहुत दुखी हैं,उन्हें इटली वापस चले जाना चाहिए....अमेठी के किसान
Posted by : achhiduniya
24 January 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिनों दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं। अमेठी जिले के गौरीगंज इलाके मे प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को दी गई उनकी जमीन उन्हें वापस की जाए या फिर उन्हें रोजगार दिया जाए। प्रदर्शन में शामिल हुए एक किसानो ने कहा कि हम राहुल गांधी से बहुत दुखी हैं। उन्हें इटली वापस चले जाना चाहिए। वह यहा रहने के लायक नहीं हैं। राहुल गांधी ने हमारी जमीन हड़प ली है। किसानों ने सम्राट साइकिल फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया।
यह वही फैक्ट्री है जिसका शुभारंभ राजीव गांधी ने किया था। अमेठी दौरे पर जाने से पहले राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था। अमेठी आ रहा हूँ। घर के आंगन में अपनों के साथ बात-विचार होगा। खुशियों की इस कहानी के रंग आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाता रहूँगा। राहुल गांधी गांधी के प्रतिनिधि के अनुसार अमेठी दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष फुरसतगंज में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। बाद में वह गौरीगंज में नवनिर्वाचित बार सदस्यों (वकीलों) के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे।
राहुल गांधी हलियापुर में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे तथा भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अपनी यात्रा के दूसरे दिन वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, बाद में वह दिल्ली लौट जायेंगे।