- Back to Home »
- Discussion »
- लालू प्रसाद यादव ने फोड़ा नीतीश कुमार पर ट्विटर हैंडल से बम....
Posted by : achhiduniya
09 January 2019
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार पर शाब्दिक बम फोड़ते हुए लालू ने ट्वीट की शुरुआत नीतीश कुमार के बयान से की है,जिसमें लिखा है- महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: नीतीश कुमार। सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। सीएम नीतीश के इस बयान पर तेजस्वी समेत महागठबंधन के नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया था।
इसके बाद लालू ने नीतीश को नसीहत देते हुए लिखा है,जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने
दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है,वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दगाबाज़ों को
शर्म भी नहीं आती। जेल में रहते हुए भी लालू समय-समय पर अपनी बातों को ट्विटर के माध्यम से साझा
करते हैं।

