- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- विदेशी एयरपोर्ट पर हमारी चेकिंग कपड़े उतारकर की जाती है,एक-एक करके हमारे सारे कपड़े उतरवाये जाते हैं,पाकिस्तानी होने पर दुख जताया...पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने
विदेशी एयरपोर्ट पर हमारी चेकिंग कपड़े उतारकर की जाती है,एक-एक करके हमारे सारे कपड़े उतरवाये जाते हैं,पाकिस्तानी होने पर दुख जताया...पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने
Posted by : achhiduniya
26 January 2019
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की गिनती पाकिस्तानी की जानी मानी
अभिनेत्रियों में की जाती है। टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाली
सबा कमर ने पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। सबा करम की
लोकप्रियता को देखकर ही उन्हें बॉलीवुड में इरफान खान के अपोजिट कॉस्ट किया गया
था। फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में सबा के काम कि सभी ने सराहना की, लेकिन उसके बाद वो किसी बॉलीवुड फिल्म में नज़र
नहीं आईं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर एक बार फिर से
अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर रोते हुए अपना दर्द
बयां कर रही हैं। सबा कमर का यह वीडियो पाकिस्तान में ही एक टीवी चैनल को दिए गए
इंटरव्यू का है। इस इंटरव्यू में वह बुरी तरह रोते हुए नज़र आ रही हैं और आंखों
में आंसू लिए वो अपनी आपबीती सुना रही हैं। पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए गए
इंटरव्यू में सबा कमर ने अपने पाकिस्तानी होने पर दुख जताया है।
सबा करम ने बताया
है कि एक पाकिस्तानी होने पर दुनिया के सामने कैसा लगता है। वायरल हो रहे इस
वीडियो में सबा ने कहा है कि, पाकिस्तान को
एक पाक जमीन माना जाता है, हम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते
हैं,लेकिन जब हम किसी दुसरे मुल्कों में जाते हैं तो वहां
हमारी चेकिंग कपड़े उतारकर की जाती है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी शर्मिंदगी है। एक-एक
करके हमारे सारे कपड़े उतरवाये जाते हैं। इस दौरान सबा
ने एक वाक्या भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि, जब मैं एक बार
भारतीयों के साथ शूटिंग के लिए विदेश गई थी तो भारतीय लोगों को एयरपोर्ट पर आसानी
से जाने दिया गया और मुझे रोककर मेरी चेकिंग कि गई। इसका कारण सिर्फ मेरा
पाकिस्तानी होना था। विदेशों में हमारी क्या इज्जत है ये इस चीज को दिखाता है।