- Back to Home »
- Politics »
- शरद पवार की शरण मे [राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी/ जनविकल्प मोर्चा के संस्थापक] शंकर सिंह वाघेला....
शरद पवार की शरण मे [राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी/ जनविकल्प मोर्चा के संस्थापक] शंकर सिंह वाघेला....
Posted by : achhiduniya
29 January 2019
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले
कांग्रेस को छोड़कर जनविकल्प मोर्चा बनाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता
शंकर सिंह वाघेला ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन
थाम लिया है। शंकर सिंह वाघेला ने पहले ही एनसीपी में शामिल होने के संकेत दे दिए
थे। एनसीपी में शामिल होने के बारे में मीडिया में आई खबरों पर उन्होंने कहा था,मैंने पवार साहब
से इस मुद्दे पर चर्चा की है।