- Back to Home »
- Politics »
- 2019 लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में आयी तो कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में हर नागरिक को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देगी... राहुल गांधी
2019 लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में आयी तो कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में हर नागरिक को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देगी... राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
28 January 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे किसान आभार सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। एक आम जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत के बाद तय हो गया कि देश में मोदी सरकार के खिलाफ नाराजगी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने जनता से कहा कि अब हम वो करने जा रहे हैं जो दुनिया में आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किया होगा। उन्होंने कहा कि 2019 में चुनावों के बाद सत्ता में आयी तो कांग्रेस पार्टी की सरकार देश में हर नागरिक को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देगी। इस दौरान राहुल ने कई मुद्दों पर छत्तीसगढ़ की पूर्व बीजेपी सरकार और केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा छत्तीसगढ़ में बीजेपी के नेता 15 साल में नहीं कर पाए हमनें उसे 24 घंटे में कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्लानिंग होती है और कमिटमेंट होता है।
हमने जनता से 10 दिनों की बात कही थी लेकिन भूपेश बघेल और
मेरे बीच में बात हुई थी कि 2 दिन में किसानों का कर्जा माफ करना है और हमने 24
घंटे में ऐसा कर दिखाया। जब हम विपक्ष में थे तो हमने गरीबों के लिए आवाज उठाई
किसानों के लिए बात की। किसानों के कर्ज की बात कही तो सरकार ने कहा कि पैसा नहीं
है। सिर्फ छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में भी हमने शिवराज सिंह से भी
यहीं बात कही तो उन्होंने भी कहा कि पैसा नहीं है उधर केंद्र में मोदी सरकार भी
चुप रहते हैं। हमने उनसे पूछा कि देश के उद्योगपतियों के लिए खजाना खोल दिया जाता है।
राफेल मामले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राफेल हवाई जहाज हिंदुस्तान
में नहीं बनेगा। रोजगार हिंदुस्तान के युवाओं को नहीं मिला और एक राफेल का दाम
1600 करोड़ रुपये भारत सरकार चुकाएगी। मोदी सरकार चाहती है कि गरीब आधी आधी रोटी
खाए और अनिल अंबानी ज्यादा पैसा कमाए। ऐसा हिंदुस्तान हम नहीं बनने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।