- Back to Home »
- National News »
- कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं,ये चौकीदार न सोता है और न डरता है....पीएम मोदी
कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं,ये चौकीदार न सोता है और न डरता है....पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
09 January 2019
बीती देर रात को लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है।
सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर, सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने
का काम किया गया है। सबसे बड़ा पुल हो, सबसे बड़ी
सुरंग हो, सबसे बड़े एक्सप्रेसवे हों, सब इसी सरकार में या तो बन चुके हैं या फिर काम
चल रहा है। ये सबसे बड़े हैं सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं हैं। ये इसलिए भी अहम
हैं क्योंकि ये वहां बने हैं जहां स्थितियां मुश्किल थीं। जहां काम आसान नहीं था। लोकसभा
चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में रैली को
संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कमीशन खोरों के ये सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार
को डराने का सपना देख रहे हैं,लेकिन इनको
निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि ये चौकीदार न सोता है और न डरता है।
पीएम मोदी सोलापुर में उस्मानाबाद हाईवे के साथ
ही 120 करोड़ की ड्रेनेज लाइन का उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान पीएम 1811.33 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आवासीय
परियोजना के तहत 30 हजार घरों के लिए भूमि पूजन के बाद एक
रैली को भी संबोधित करेंगे। सोलापुर में 3,168 करोड़
रुपये मूल्य की ढांचागत और आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है। जिसमें
राष्ट्रीय राजमार्ग 211 पर सोलापुर, तुलजापुर, उस्मानाबाद खंड में चार लेन के सड़क मार्ग का
उद्घाटन शामिल है। 972.50 करोड़ रूपये की यह परियोजना आईआरबी इंफ्रा को दी गयी है।
चार लेन के सोलापुर, उस्मानाबाद राजमार्ग से सोलापुर और
मराठवाड़ा क्षेत्र के बीच संपर्क में सुधार होगा। अगस्त 2014 के बाद यह दूसरी बार है कि पीएम मोदी सोलापुर के
दौरे पर हैं। उस समय उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा संभाग के चार लेन के सड़क मार्ग की आधारशिला रखी थी।


