- Back to Home »
- Discussion »
- जनता को सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें, अगर पूरे नहीं किए तो जनता पिटाई भी करती है.... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
जनता को सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें, अगर पूरे नहीं किए तो जनता पिटाई भी करती है.... केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
Posted by : achhiduniya
27 January 2019
2019 लोकसभा चुनाव से पहले ईशा कोप्पिकर
को बीजेपी में शामिल कराने के कार्यक्रम
के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं पर दिखाए हुए सपने अगर पूरे नहीं किए तो जनता
उनकी पिटाई भी करती है। इसलिए सपने वही दिखाओ जो पूरे हो सकें। गडकरी ने कहा कि
मैं सपने दिखाने वाले में से नहीं हूं, मैं जो बोलता
हूं वो 100 फीसदी डंके की चोट पर पूरा करता हूं। लोकसभा
चुनाव से पहले नितिन गडकरी के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। विपक्षी
दल पीएम मोदी को सपनों के सौदागर का तमगा दे चुका है और अच्छे दिनों के नारे पर
जमकर चुटकी ली जाती है।
ऐसे में गडकरी के इस बयान पर राजनीतिक ड्रामा होना तय माना
जा रहा है। 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नितिन गडकरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ गूफ्त-गू
करते देखे गए थे। एक कार्यक्रम
में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ भी की थी और इन सब के बाद
सपने दिखाने वाले नेताओं की पिटाई का बयान गडकरी के लिए मुश्किलों का सबब बन सकता
है। तीन राज्यों में मिली हार के बाद नितिन गडकरी के बयान पर बवाल हुआ था। जब उन्होंने कहा था कि नेतृत्व को हार और विफलता
की भी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। इशारों-इशारों में गडकरी ने कहा था कि कोई
भी सफलता की तरह विफलता की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है।