- Back to Home »
- Politics »
- विदेश मे हुई EVM हैक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के शामिल होने से कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी....
विदेश मे हुई EVM हैक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के शामिल होने से कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी....
Posted by : achhiduniya
27 January 2019
दक्षिण भारत के दौरे पर केरल पहुंचे पीएम मोदी ने त्रिशूर जिले
में जनसभा को संबोधित करेट हुए पीएम ने
कहा, हाल ही में सारा देश देखकर यह हैरान था कि
कैसे लंदन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के लोकतांत्रिक सिस्टम पर सवाल उठाए गए
और कैसे एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इस पत्रकार वार्ता में शामिल हुए। मैं कांग्रेस
से पूछना चाहता हूं, क्या यही आपका हमारे संविधान और संवैधानिक
संस्थानों के प्रति सम्मान है और क्या आप राजनीति के लिए इस स्तर तक आ चुके हैं? पीएम ने कहा कि कांग्रेस को खुद पर उठे हर सवाल
पर जवाब देना होगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने केरल में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की
हत्या, महिला सशक्तीकरण, ट्रिपल तलाक और विपक्ष के विरोधी रवैये को लेकर
कांग्रेस और वाम दलों की आलोचना भी की। पीएम मोदी ने कहा,विपक्ष के नेता दिवालिया हो चुके हैं।
जब भी देश
के विकास की बात होती है तो इन सभी के पास सिर्फ मोदी विरोध का ही कार्यक्रम होता
है। इनके दिन की शुरुआत और अंत दोनों मोदी को गाली देते हुए ही होती है। मैं इन
नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप चाहे जितना मन करे मुझे गाली दें,लेकिन किसानों को गुमराह ना करें। आप जितना मन
मुझे गाली दें, लेकिन देश के विकास की संभावना बनाने और
युवाओं के लिए नए मौके पैदा करने की मेरी कोशिशों में कोई व्यवधान ना डालें। ट्रिपल तलाक के विषय पर आलोचना करते हुए पीएम
ने कहा,ना कांग्रेस और ना कम्युनिस्ट दोनों ही
पार्टियों को महिलाओं के सशक्तीकरण से कोई मतलब नहीं है क्योंकि अगर इनकी नियति
महिलाओं को सशक्त करने की होती तो यह ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर सरकार का विरोध ना
करते।
भारत के तमाम राज्यों में महिला मुख्यमंत्री रही हैं, लेकिन क्या कभी किसी कम्युनिस्ट दल ने महिला को
सीएम बनाया है? अपने भाषण के दौरान सबरीमाला मुद्दे का
जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, दुर्भाग्य से
आज केरल की संस्कृति पर प्रहार किया जा रहा है और यह काम वह पार्टी कर रही है जो
केरल की सत्ता में है। सबरीमाला के जिस मुद्दे ने देश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित
किया, उस पर सारे देश ने देखा कि कैसे केरल की
सरकार ने यहां की परंपराओं और संस्कृति का अपमान किया। मैं यह नहीं समझ पाता कि
केरल की सरकार आखिर क्यों हमारी वर्षों से चली आ रही संस्कृति पर प्रहार करना
चाहती है।