- Back to Home »
- Crime / Sex »
- इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैकिंग का दावा करने वाले सैयद शुजा का एक और दावा निकला झूठा...
Posted by : achhiduniya
23 January 2019
सैयद शुजा ने सोमवार को लंदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि ईवीएम हैक की जा सकती है और 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली की गई थी। लंदन में ईवीएम हैकिंग का दावा कर देश की राजनीति को गर्मा देने वाले कथित साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा के अपने ही कई दावे फर्जी निकलते दिख रहे हैं। मंगलवार को शुजा ने लंदन में स्काइप के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। शुजा ने दावा किया था 2014 में चुनाव में ईवीएम में जरिए गड़बड़ी की गई थी। शुजा ने दावा किया था कि वह ईवीएम बनाने वाली कंपनी में काम कर चुके हैं।
लेकिन अब खुद कंपनी
ने उनके इस दावे को नकार दिया है। चुनाव आयोग के लिये ईवीएम बनाने वाली सार्वजनिक
क्षेत्र की कंपनी इलैक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने ईवीएम
को हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के 2009 से 2014 के बीच कंपनी के साथ
किसी भी भूमिका में काम करने से इंकार किया है। ईसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध
निदेशक रियर एडमिरल संजय चौबे (से.नि.) ने शुजा के ईसीआईएल के लिये काम करने
संबंधी मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुये यह जानकारी दी है। चुनाव अयोग ने
दिल्ली पुलिस में एक शिकायत देकर सैयद शुजा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने के
लिए कहा है।