- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- काली मिर्च से दुर्भाग्य को सौभाग्य मे बदले ...
Posted by : achhiduniya
21 January 2019
आज हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानियों से घिरा है,जिसमे आर्थिक समस्या प्राथमिक और बड़ी होती है। ज्योतिष के
अनुसार काली मिर्च को शनि ग्रह की कारक वस्तु माना गया है। शनि की साढ़े साती या
ढैय्या की स्थिति में काले कपड़े में थोड़ी सी काली मिर्च और कुछ पैसे दान करना
चाहिए। इससे शनि का प्रकोप तुरंत ही शांत होगा। अगर आप किसी भी तरह से शनि दोष से
पीड़ित है तो भोजन करते समय कभी भी उपर से नमक या मिर्च नहीं लें बल्कि काला नमक और काली मिर्च का ही प्रयोग करें। इससे
शनि का बुरा असर खत्म होगा। अगर आपका काम बार-बार बिगड़ रहा हो तो इसके लिए भी एक
बहुत ही आसान सा टोटका है।
घर से बाहर निकलते समय मेन गेट पर काली मिर्च रखें और
जाते समय इस पर पैर रख कर निकलें, आपका हर कार्य
पूरा होगा। परन्तु ध्यान रखें कि काली मिर्च पर पैर रखने के बाद वापिस घर में नहीं
आना है अन्यथा इसका उल्टा असर भी हो सकता है। अगर आप काफी सारा धन कमाना चाहते हैं
परन्तु परिस्थितियों तथा भाग्य के चलते नहीं कमा पा रहे हैं तो यह उपाय आपके लिए
सबसे ज्यादा फायदेमंद है।
आपको सिर्फ इतना सा करना है कि शुक्ल पक्ष (चांदनी पक्ष)
में काली मिर्च के पांच दाने लेकर अपने सिर पर से 7 बार उसार लें। इसके बाद किसी सुनसान चौराहे पर जाकर
चारों दिशाओं में एक-एक दाना फेंक दे तथा पांचवे बचे काली मिर्च के दाने को आसमान
की तरफ फेंक दें और बिना पीछे देखे या किसी से बात घर वापिस आ जाए। आपको जल्दी ही
पैसा मिलेगा। काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर
जला दें। घर की समस्त नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर
पाउडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें। अब इन
गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांद दें। एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को
शाम के समय घर में जलाएं। इस तरह लगातार तीन दिनों तक करने में घर को लगी बुरी नजर
उतर जाती है और घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति होती है तो वह भी चली जाती है।