- Back to Home »
- State News »
- माननीय पीएम मोदी ने दिखाई मानवता भाषण रोक बेहोश कैमरामैन के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराई...
Posted by : achhiduniya
30 January 2019
गुजरात के सूरत में एक चुनावी सभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संबोधित कर रह थे उसी समय उनके सामने एक कैमरामैन बेहोश हो गया। प्रधानमंत्री ने
अपना भाषण रोककर अधिकारियों को आदेश दिया कि कैमरामैन के लिए तत्काल एंबुलेंस की
व्यवस्था कराई जाए। कैमरामैन का नाम किशन रामोलिया बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री
ने अपने सुरक्षाकर्मियों को इशारे से यह बात कही। कई सुरक्षाकर्मी एक व्यक्ति को
उठाकर ले जा रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने अपना भाषण रोक दिया। उन्होंने अपने
साथ मौजूद अधिकारियों से कहा कि बीमार व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की
व्यवस्था की जाए।
कैमरामैन जब गाड़ी में पहुंच गया तब पीएम मोदी ने अपना भाषण
दोबारा शुरू किया। अस्पताल पहुंचने के बाद कैमरामैन के रमोलिया ने कहा, रैली स्थल पर पानी ले जाने की अनुमति नहीं थी और मैंने सुबह से पानी नहीं
पिया था,जिससे मैं बेहोश हो गया। यह अच्छा है कि अपने भाषण
के दौरान पीएम आसपास भी ध्यान दे रहे थे,उन्होंने मुझे गिरते
हुए देखा और अधिकारियों से मेरी मदद करने को कहा। पिछले दिनो राहुल गांधी ने एक
फोटोग्राफर की मदद की थी। हाल ही में भुवनेश्वर एयरपोर्ट से राहुल गांधी को बाहर
आता देख कुछ फोटोग्राफर उनकी फोटो लेने लगे। इसी दौरान एक फोटोग्राफर ने पीछे नहीं
देखा और वह कई सीढ़ी नीचे गिर पड़ा। राहुल गांधी ने जैसे ही फोटोग्राफर को गिरा
देखा उन्होंने तुरंत नीचे उतरकर उसे उठाया और उसका हालचाल पूछा। राहुल गांधी के
साथ कई अन्य लोग भी थे,लेकिन उन्होंने सबको दरकिनार कर खुद
आगे बढ़कर फोटोग्राफर की मदद की। इस घटना के बाद लोग राहुल गांधी की सोशल मीडिया
पर काफी सराहना भी हो रही थी।