- Back to Home »
- Property / Investment »
- सरकार का नए साल मे LPG के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का गिफ्ट....
Posted by : achhiduniya
01 January 2019
मोदी सरकार ने आम जनता को नए साल मे तोहफा दिया है। सब्सिडी वाला रसोई गैस
सिलिंडर 5.91 रुपये सस्ता, बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में
120.50 रुपये की राहत दी गई है। एक महीने में दूसरी बार कीमतों में कटौती की गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50
रुपये की कटौती की गई है। अब 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत 689 रुपये हो गई है। देश
की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने एक बयान में कहा, दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अब
494.99 रुपये में मिलेगा। इससे पहले इसकी कीमत 500.90 रुपये थे। इस माह में दूसरी
बार एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है। इससे पहले, एक दिसंबर को 6.2 रुपये की कटौती की गई थी।
वही महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 17
पैसे तक की कटौती हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे घटकर 68.65 रुपये और
डीजल की कीमत 2 पैसे घटकर 62.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नई कीमतें सुबह 6 बजे
से लागू हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे घटकर 70.78 रुपये और डीजल की
कीमत 19 पैसे घटकर 64.42 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे
घटकर 74.30 रुपये और डीजल की कीमत 2 पैसे घटकर 65.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 19 पैसे घटकर 71.22 रुपये और डीजल की कीमत 21 पैसे
घटकर 66.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरी तरह
अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की
कीमत डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की
गिरती डिमांड और ज्यादा उत्पादन के चलते अभी कच्चे तेल की कीमतें कम हैं। आगे कुछ
दिनों तक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है और उम्मीद है कि
इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें दो से तीन रुपए और कम हो सकती हैं।


