- Back to Home »
- Property / Investment »
- टैक्स छुट के साथ पाए अधिक ब्याज केंद्र सरकार की पोस्ट ऑफिस की स्कीम में....
Posted by : achhiduniya
01 January 2019
सरकार स्माल सेविंग्स स्कीम,छोटी बचत योजनाओं पर हर तिमाही में ब्याज दर ,इंटरेस्ट रेट तय करती हैं। यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह कब इसमें बदलाव करे। यह जरूरी नहीं कि सरकार हर तिमाही में बदलाव करे। टाइम डिपॉजिट (टीडी) या फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी)- पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में, एक तय अवधि के लिए एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं। इसमें आप निश्चित रिटर्न और ब्याज भुगतान का लाभ उठा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (टीडी) या फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) खाता चार परिपक्वता अवधि-एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए ब्याज दरों की पेशकश करता है।
भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट के
मुताबिक 5 साल की सावधि जमा के तहत निवेश करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ
प्राप्त कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस जमा दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। एक
साल के जमा दर पर 0.10 फीसदी की बढ़त हुई है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)- पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ)
में निवेश पर भी आप आयकर लाभ ले सकते हैं। दिसंबर में समाप्त होने वाली तिमाही के
लिए, PPF खातों में जमा राशि पर सालाना 8 प्रतिशत की
ब्याज दर मिलती है। जमा पर ब्याज की गणना सालाना आधार पर की जाती हैं, जिसका अर्थ है कि इसे हर साल मूलधन में जोड़ा
जाता है।


