- Back to Home »
- International News »
- कंगाली की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्राइवर....
कंगाली की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्राइवर....
Posted by : achhiduniya
18 February 2019
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस
मोहम्मद बिन सलमान के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाकर 21 तोपों की सलामी दी। प्रिंस
की निजी सुरक्षा तो उनके साथ है ही, लेकिन
पाकिस्तान सरकार ने भी उनकी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हैं। इस्लामाबाद के आठ
टॉप लेवल के होटलों को पूरा बुक कर लिया गया है। यहां सऊदी रॉयल गार्ड्स और पाक
आर्मी को तैनात किया गया है। पाकिस्तान सरकार ने लगभग 300 लैंड क्रूजर गाड़ियों को
सऊदी डेलीगेशन के लिए लगाया है। वहीं प्रिंस सलमान के लिए पीएम हाउस में एक जिम भी
तैयार किया गया है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की सुरक्षा में
करीब 123 सऊदी अरब रॉयल गार्ड्स तैनात किए गए हैं, जबकि
पाकिस्तान सरकार ने भी सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हैं। जब वे अपने विशेष विमान
से इस्लामाबाद आ रहे थे, उस वक्त चार पाकिस्तानी फाइटर जेट्स बोइंग
787 उनके जहाज को सुरक्षा के घेरे में लेकर चले रहे थे। इस दौरान खुद पाकिस्तान के
प्रधानमंत्री इमरान खान उनकी अगुवाई करते दिखे।
इमरान खान ने सलमान को गले लगाकर स्वागत किया।
इतना ही नहीं वह खुद कार
ड्राइव कर सलमान के साथ एयरबेस से बाहर निकले और उन्हें पीएम हाउस लेकर गए। सऊदी
अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रविवार को पाकिस्तान के साथ मिलकर 20
अरब डॉलर के आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।