- Back to Home »
- Discussion »
- आगामी आम चुनाव भारत के इतिहास में और किसी भी लोकतांत्रिक देश के सबसे खर्चीले चुनावों में से एक होगा... चुनाव विशेषज्ञ
आगामी आम चुनाव भारत के इतिहास में और किसी भी लोकतांत्रिक देश के सबसे खर्चीले चुनावों में से एक होगा... चुनाव विशेषज्ञ
Posted by : achhiduniya
22 February 2019
भारत का चुनाव आयोग जल्द ही 543 सदस्यीय लोकसभा के लिये चुनाव तारीखों का ऐलान कर सकता है। कारनीज एंडोमेंट फोर इंटरनेशनल पीस थिंकटैंक' में सीनियर फेलो तथा दक्षिण एशिया कार्यक्रम के निदेशक मिलन वैष्णव ने मीडिया को बताया कि 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तथा कांग्रेस चुनावों में 6.5 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च आया था।
अगर
भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पांच अरब
अमेरिकी डॉलर खर्च हुए थे तो 2019 के चुनाव में
यह आंकड़ा आसानी से पार हो सकता है, ऐसा हुआ तो यह
दुनिया का सबसे खर्चीला चुनाव साबित होगा।