- Back to Home »
- Discussion »
- राम मंदिर निर्माण के मार्ग में रोड़े डाल रही कांग्रेस.... केशव प्रसाद मौर्य
Posted by : achhiduniya
23 February 2019
देश के करोड़ों हिन्दू, साधु संत
अयोध्या मामले में न्यायालय के फैसले की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, ऐसे में जल्द फैसला आना चाहिए। उत्तरप्रदेश के
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 26 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या
मामले पर सुनवाई है। संत समाज और करोड़ों की संख्या में हिन्दू ब्रेसबी से
न्यायालय के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि अदालत का
फैसला आयेगा, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त
होगा और लोगों की प्रतीक्षा समाप्त होगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर राम
मंदिर के निर्माण के मार्ग में रुकावट डालने का आरोप लगाया। यह पूछे जाने पर कि
अगर अदालत से मंदिर के निर्माण के लिए फैसला नहीं आया तब सरकार क्या करेगी, उन्होंने कहा कि मामला अदालत में है।
केंद्र
सरकार ने अयोध्या में गैर विवादित जमीन मूल मालिकों को देने के बारे में अदालत में
शपथपत्र दिया है। सरकार अपना काम कर रही
है। उत्तरप्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन की चुनौती के बारे में पूछे जाने पर
उन्होंने दावा किया कि बीएसपी-एसपी गठबंधन से बीजेपी को आने वाले लोकसभा चुनाव में
कोई चुनौती नहीं है। 2014 के लोकसभा चुनाव में हमने 80 में से 73 सीटें जीती थी।
2017 के विधानसभा चुनाव में हम 325 सीटों पर विजयी हुए थे। हम 2019 के लोकसभा
चुनाव में 73 प्लस सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।