- Back to Home »
- International News »
- पाकिस्तान ने कबूला जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकी पनाह मे है...पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
पाकिस्तान ने कबूला जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर पाकी पनाह मे है...पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
Posted by : achhiduniya
01 March 2019
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के
बाद सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसकी
जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। भारत ने पाकिस्तान के राजनीतिक एवं सैन्य
नेतृत्व के उसके नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे की मौजूदगी से
इनकार पर भी खेद व्यक्त किया था। पाकिस्तान ने आखिरकार कबूल लिया है कि आतंकी
संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर उनके देश में
ही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना
मसूद अजहर के उनके देश में मौजूद होने की बात कबूलते हुए कहा कि भारत द्वारा ठोस तथा अकाट्य प्रमाण देने जो कि अदालत में पेश किए जा सकें
सरकार उसके खिलाफ कोई कदम उठा सकती है।
कुरैशी ने अजहर पर सीएनएन से कहा, मुझे मिली
जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान में ही है। वह इस हद तक बीमार है कि घर से बाहर
भी नहीं निकल सकता, क्योंकि वह काफी बीमार है। मसूद अजहर
पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है, जिसने पुलवामा
हमले की जिम्मेदारी ली थी। भारत लंबे समय से उसे संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों
की सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान का सहयोगी चीन अपने वीटो अधिकार का
इस्तेमाल कर बार-बार इन प्रयासों को बाधित कर देता है। कुरैशी ने यह भी कहा कि
अदालत में पेश किए जाने लायक सबूत देने पर पाकिस्तान उसके खिलाफ कदम उठाएगा।
उन्होंने कहा, अगर उनके पास ठोस, अकाट्य प्रमाण हैं जो कि अदालत में पेश किए जा
सकें, उन्हें हमसे साझा करें ताकि हम लोगों को
विश्वास दिला सकें और पाकिस्तान की स्वतंत्र न्यायपालिका को विश्वास दिला सकें।
उन्होंने कहा, हमें कानूनी
प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कुरैशी ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन
वर्तमान को सौंपने के कदम को शांति की पहल बताते हुए कहा
कि इसे पाकिस्तान की तनाव कम करने की इच्छा के तौर पर
देखा जाना चाहिए।