- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- ढोल बजाकर तिरंगा लहराकर देश वापसी हुई विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की...
Posted by : achhiduniya
01 March 2019
भारत के लोगो ने ढोल बजाकर और तिरंगा लहराकर देश के वीर को
सम्मान देते हुए वाघा बॉर्डर पर भारत माता की जय के नारे के साथ विंग कमांडर
अभिनंदन वर्धमान का स्वागत किया। पाकिस्तान से भारत लौटे विंग कमांडर अभिनंदन
वर्धमान को वाघा बॉर्डर पर लेने वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके
माता-पिता भी मौजूद थे। भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर
अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था।
उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना
पड़ा। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी
सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
इमरान खान ने अपनी संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस करने का ऐलान किया
था। इमरान खान ने कहा था कि वे शांति की पहल के तहत ये कदम उठा रहे हैं।
हालांकि
पाकिस्तान पर विंग कमांडर अभिनंदन को वापस करने का अंतरर्राष्ट्रीय दबाव था।
जेनेवा संधि के तहत पाकिस्तान के पास अभिनंदन को वापस करने के अलावा दूसरा कोई
विकल्प नहीं था।