- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- भारत में बने टीवी कमर्शियल सीरियल के साथ बॉलीवुड को पाकिस्तान ने किया बैन...
Posted by : achhiduniya
01 March 2019
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने कहा, देश की एग्जिबिटर एसोसिएशन भारतीय फिल्मों को
बायकॉट करेंगी। ऐसे में केवल फिल्में ही नहीं भारत में बने
टीवी कमर्शियल भी वहां नहीं दिखाए जाएंगे। फवाद हुसैन ने कहा पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेट्री
अथॉरिटी भारत में बने ऐड्स को भी अलग करेगी। हुसैन ने ट्वीट किया सिनेमा एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ने भारतीय कंटेंट को
बैन कर दिया है।
साथ ही पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेट्री अथॉरिटी को भारत
में बने एडवर्टीज़मेंट के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। इसके साथ हुसैन ने #PakistanTayarHai लिखा।
पाकिस्तानी सरकार ने अब फैसला लिया
है,लेकिन भारतीय फिल्ममेकर्स कई दिन पहले ये
सोच चुके थे कि वह अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग पाकिस्तान में नहीं रखेंगे। इनमें
टोटल धमाल, लुका छिप्पी, अर्जुन
पटियाला, नोटबुक और कबीर सिंह शामिल हैं। ये
प्रतिक्रिया बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद लिया गया।