- Back to Home »
- Politics »
- 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा,कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायक भाजपा के खेमे में जाने की तैयारी में....
Posted by : achhiduniya
30 July 2019
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने दो दिन पहले ही कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। हालांकि शरद पवार ने ये भी कहा था कि उनकी पार्टी से जो कोई नेता अलग होत है, वह दोबारा नहीं जीतता है। इसके जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा था कि शरद पवार को अपना कुनबा समेटना चाहिए, ना कि दूसरों पर आरोप लगाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि बीजेपी नीतियों से प्रभावित होकर एनसीपी और कांग्रेस के लोग बीजेपी में आ रहे हैं।
हालांकि बीजेपी तय करेगी कि
किस नेता को लेना है और किसे नहीं लेना है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के कई विधायकों ने
मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को सभी विधायक
बीजेपी में शामिल होंगे। इन विधायकों ने दिया इस्तीफा:- संदीप नाईक [NCP], वैभव पिचड़ [NCP] ,शिवेंद्रराजे भोसले [NCP], कालिदास कोलम्बकर [ कांग्रेस] इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष
को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
ये सभी 4 विधायक 31 जुलाई को बीजेपी में प्रवेश करेंगे। मुंबई के
सीसीआई क्लब में समारोह आयोजित किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री फडणवीस के अगुवाई में
सभी चार विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने का कि कांग्रेस और
एनसीपी के 50 से ज्यादा विधायक बीजेपी मे जल्द प्रवेश
करेंगे।