- Back to Home »
- Discussion »
- बीजेपी सांसद रमा देवी ने सपा सांसद आजम खान के साथ अखिलेश यादव की बोलती की बंद....
Posted by : achhiduniya
29 July 2019
बीते दिनो लोकसभा में चर्चा के दौरान आजम खान ने रमा देवी को
लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका सभी सांसदों ने मिलकर विरोध किया और आजम खान
के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस समय आजम खान ने टिप्पणी की थी उस समय रमा देवी
पीठासीन सभापति की कुर्सी पर बैठी थीं। मामले को तूल पकड़ता देख सपा नेता अखिलेश
यादव, आजम खान और बीजेपी सांसद रमा
देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ मुलाकात की थी। इसी मीटिंग में फैसला हुआ कि आजम खान को सदन
में माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा में सांसद आजम खान बीजेपी सांसद रमा
देवी से माफी मांग रहे थे तो उस समय सांसद रमा देवी को गुस्सा आ गया और कहा खबरदार।
उस समय अखिलेश यादव कुछ कहने के लिए उठे ही थे कि रमा देवी ने उनसे कहा आप उनका
बचाव क्यों कर रहे हैं। इसके बाद रमा देवी ने कहा आजम खान का बयान देश की सभी
महिलाओं का अपमान है। आजम खान की आदत बिगड़ी हुई है। रमा देवी ने कहा,आजम खान के बयान से देश के महिला और पुरुष दोनों
को बुरा लगा है। यह बात वह नहीं समझेंगे। इनकी आदत बिगड़ी हुई है। जरूरत से ज्यादा
बिगड़ी हुई है। मैं यहां ऐसे कमेंट सुनने नहीं आई हूं। वहीं आजम खान की माफी के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम
बिड़ला ने मामले का पटाक्षेप करते हुए सभी सांसदों को नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि
यह सदन सभी का है और सभी के सहयोग से चलता है। सदस्यों को ऐसी भाषा से दूर रहना
चाहिए ताकि सदन की गरिमा को नुकसान न पहुंचे। वहीं आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा, मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी और न
कभी हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। इसके बावजूद भी चेयर को
ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं।