- Back to Home »
- Crime / Sex »
- स्क्रू, चाभी और बेल्ट के बक्कल द्वारा नए-नए तरीकों से कर रहे Smuggler-Smuggling…..
Posted by : achhiduniya
29 July 2019
इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रविवार देर रात हांगकांग से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट
एसजी-32 से तीन चीन मूल के मुसाफिर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे। कस्टम एयर
प्रिवेंटिव टीम ने इन तीनों विदेशी नागरिकों को जांच के लिए ग्रीन चैनल पर रोका।
जांच के दौरान, इनके कब्जे से करीब 4520 ग्राम सोना बरामद
किया गया। जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब1.42 करोड़ रुपए है। एयरपोर्ट
पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी
की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी ही कोशिश का खुलासा कस्टम की एयर प्रिवेंटिव टीम ने
किया है।
कस्टम ने इस बार तस्करों ने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सोने के
स्क्रू, चाभी और बेल्ट के बक्कल तैयार किए थे। इतना
ही नहीं, तस्करों ने सोने की माला तैयार कर उसमें
सिल्वर कोट कर दिया था। तस्कर अपने मंसूबों में सफल हो पाते, इससे पहले कस्टम ने उन्हें हिरासत में लेकर
सलाखों के पीछे भेज दिया है। कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बार एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने
के लिए तस्करों ने बेहद खास तरीका अपनाया था। जिसमें सोने से बेल्ट के बक्कल, ब्रेसलेट, स्क्रू सहित
अन्य सामान बनाया गया था। कस्टम अधिकारियों की गिरफ्त से बचने के लिए तस्करों
ने इन सभी चीजों पर सिल्वर कोट कर दिया था।