- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बिगड़े बोल भाई-बहन और मां-बेटा एक दूसरे को किस करता है तो क्या उसे सेक्स कहेंगे...
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बिगड़े बोल भाई-बहन और मां-बेटा एक दूसरे को किस करता है तो क्या उसे सेक्स कहेंगे...
Posted by : achhiduniya
27 July 2019
सियासी गलियारो में अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अब आजम के विवादित बयान के समर्थन में उतर आएं हैं। अपने एक दिवसीय दौरे पर नवादा पहुंचे जीतन राम मांझी ने कहा कि आजम खान ने जो भी कहा वो गुड सेंस में कही हुई बात थी, लोग इस बात को गलत नजरिए से देख रहे हैं। मांझी ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए तर्क भी दिया। उन्होंने कहा कि पहले के जमाने मे लोग पूरे परिवार से प्यार करते थे।
बहुत दिनों के बाद मिलते थे तो एक
दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते थे,अगर भाई-बहन
और मां-बेटा एक दूसरे को किस करता है तो क्या उसे सेक्स कहेंगे। हालांकि मांझी ने
आजम खान को रमा देवी से माफी मांगने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर बहन को इस
बात से ठेस पहुंचती है तो उन्हें बहन से माफी मांग लेनी चाहिए। लोग इसे गलत नजरिये
से देख रहे है,इसलिए इस पर विवाद हो रहा है। अगर वो इस
बात को लेकर इस्तीफा भी देना चाहते है तो इस्तीफा दे सकते है वो उन पर निर्भर करता
है।