- Back to Home »
- National News »
- हमने पाकिस्तान का छल छलनी कर दिया, कारगिल विजय दिवस समारोह में पीएम मोदी ने किया वीरो की शौर्य गाथा का वर्णन....
हमने पाकिस्तान का छल छलनी कर दिया, कारगिल विजय दिवस समारोह में पीएम मोदी ने किया वीरो की शौर्य गाथा का वर्णन....
Posted by : achhiduniya
27 July 2019
देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में पीएम मोदी ने वहां मौजूद सैनिकों के परिवारों और आम लोगों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा आज देश शौर्यगाथा को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कारगिल की शौर्यगाथा से पीढ़ियां प्रेरित होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जवानों की वीरता और पराक्रम को देखकर आंखें भर आईं। पीएम मोदी ने कहा कारगिल विजय अदम्य साहस की जीत थी। भारत की मर्यादा और अनुशासन की जीत थी। पीएम ने कहा कि 2014 में पीएम बनने के बाद कारगिल जाने का मौका मिला। मैं 1999 में युद्ध के दौरान भी कारगिल गया था। कारगिल विजय स्थल मेरे लिए तीर्थ स्थल है।
पीएम मोदी ने बताया कि कारगिल पर हर
जवान तिरंगा फहराना चाहता था। कारगिल में जवानों के लिए खूब रक्तदान हुआ था। बच्चों
ने अपनी गुल्लकें तोड़ दी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने
हमेशा से ही छल किया है,लेकिन हमने पाकिस्तान का छल चलने नहीं दिया।
हमने पाकिस्तान का छल छलनी कर दिया। पाकिस्तान को
भारत से जवाब उम्मीद नहीं थी। भारत की रणनीतिक में बदलाव दुश्मन पर भारी पड़ा। पीएम
मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए कहा कि अटल जी
ने विश्व को नया नजरिया दिया। अटल जी के नज़रिए को कई देश समझने लगे थे। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब हम सरकार में आए तो हम वन रैंक वन
पेंशन को लागू किया।
पीएम ने कहा कि मुझे जवानों के लिए वॉर मेमोरियल का शुभारंभ
करने का अवसर मिला। पीएम ने कहा कि इस बार सरकार में आते ही हमने शहीदों के बच्चों
की स्कॉलरशिप बढ़ाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री
राजनाथ समेत भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत समेत कई लोगों ने शिरकत की। यह ऐसा
पहला मौका है जब कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में किसी प्रधानमंत्री ने शिरकत कर
देश को संबोधित किया है।