- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सलमान खान ने बताई शादी न होने की असली वजह....?
Posted by : achhiduniya
25 July 2019
बॉलीवुड के दबंग कलाकार सल्लू मियां, 50 साल पार होने पर भी हर लड़की उन पर जान छिड़कती है। हर कोई उनके साथ शादी करने का सपना सजाए है। सलमान खान की शादी को लेकर लोगो में बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन हैं वह किसी को भाव नहीं देते,लेकिन अब सलमान ने एक इंटरव्यू में अपने शादी न करने की वजह बताकर यह राज खोल दिया है कि उनके कुआंरे रहने की वजह उनकी पसंद नापसंद नहीं बल्कि कुछ और ही है।
बीते लंबे समय से देश के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं,तो जाहिर सी बात है कि सभी को लगता होगा कि सलमान
के पास तो रिश्तों की लाइन लगी रहती होगी,लेकिन अफसोस
कि अब तक सलमान के पास एक भी शादी का प्रस्ताव नहीं आया। सलमान खान ने हाल में एक
इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी। सलमान खान ने कहा, अभी तक मेरे लिए शादी का एक भी रिश्ता नहीं आया
है। उन्होंने इसके आगे अपने डेटिंग के बारे में भी बात की, जिसमें वह बोले, मैं कैंडिल
लाइट डिनर नहीं करता क्योंकि ऐसे डिनर्स पर मैं ये देख भी नहीं सकता कि मैं क्या
खा रहा हूं। सच कहूं तो थोड़ा बुरा लगता है कि मेरे लिए आज तक शादी को अप्रोच नहीं
किया गया है।