Posted by : achhiduniya 06 August 2019


केंद्र सरकार ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से जुड़ा संकल्प और विधेयक लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए पेश किया। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केंद्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों एवं विधेयक को मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार के कदम का विपक्षी कांग्रेस के भी कई नेताओं ने समर्थन किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने अपनी पार्टी के रुख के विपरीत राय रखते हुए कहा कि सरकार ने एक 'ऐतिहासिक गलती' सुधारी है। जनार्दन द्विवेदी ने इससे पहले कहा कि यह राष्ट्रीय संतोष की बात है कि स्वतंत्रता के समय की गई गलती को सुधारा गया 
है। उन्होंने कहा, यह बहुत पुराना मुद्दा है। स्वतंत्रता के बाद कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं चाहते थे कि अनुच्छेद 370 रहे। मेरे राजनीतिक गुरु राम मनोहर लोहिया शुरू से ही अनुच्छेद 370 का विरोध करते थे। मेरे व्यक्तिगत विचार से तो यह एक राष्ट्रीय संतोष की बात है। वही जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा छीनने और उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले के करीब 24 घंटे बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर पहली प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाला बताया है। 
राहुल गांधी ने ट्वीट किया,राष्ट्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए एकतरफा ढंग से जम्मू-कश्मीर के टुकड़े नहीं किए जा सकते,इसके लिए संविधान को ताक पर रख कर निर्वाचित प्रतिनिधियों को जेल में नहीं डाला जा सकता।
National integration isn’t furthered by unilaterally tearing apart J&K, imprisoning elected representatives and violating our Constitution. This nation is made by its people, not plots of land.This abuse of executive power has grave implications for our national security.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019 जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है। इससे संबंधित दो संकल्पों एवं एक विधेयक को सोमवार को राज्यसभा की मंजूरी मिल गयी। विधेयक के पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 61 वोट पड़े।


Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

More Detail Contact :- http://www.sadhanabankngp.com/

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ आसाराम को आखिरी मोहलत अगस्त में जाना होगा जेल, कोर्ट ने अंतिम बार बढ़ाई जमानत अवधि।@ बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर राजनीति तेज विपक्षी दलों के बाद अब NDA सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने भी उठाए सवाल।@ रिटायर हुआ कांटा लगा गाना मेकर्स का बड़ा ऐलान अब नहीं बनेगा सीक्वल।@ MP सरकार 12वीं में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को Laptop खरीदने के लिए देगी 25000 रुपये।@ लड़की ने खुदकुशी के लिए नदी में लगाई छलांग एक पेड़ ने बचा ली उसकी जान। @ भारत ने सिर्फ पाकिस्तान को नहीं तीन देशों को हराया उप सेना प्रमुख राहुल आर सिंह का बड़ा बयान।@ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर कितना है खतरनाक जिससे दुश्मन भी डरते हैं एयरफोर्स के बाद अब आर्मी को भी मिलने वाला है।@ श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद के मामले पर हिंदू पक्ष को बड़ा झटका हाई कोर्ट ने खारिज की अर्जी।@ प्रयागराज-कट्टा लेकर बोली लड़की-कोई भी मैटर हो हमारा ग्रुप हल कर देगा रील देख पुलिस ने दर्ज किया केस।@ दिल्ली सरकार ने पुरानी कार पर बैन का फैसला वापस लिया ईंधन मिलेगा-गाड़ी सीज नहीं होगी। @श्रीनगर- मुहर्रम जुलूस में लहराए ईरान और फिलिस्तीन के झंडे खामेनेई और हिजबुल्लाह कमांडर की फोटो भी दिखीं।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

"अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, साधना सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा मनाया गया""World Environment Day काली सच्चाई सड़क चौड़ीकरण कटते हरेभरे पेड़" "शिक्षिकाओं से वसूली व बदसलूकी दयानंद आर्य कन्या विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय" "रामेश्वरम पंबन पुल का मनोहारी दृश्य,PM Narendra Modi द्वारा लोकार्पण" "धोखाधड़ी करते NGO, कैंसर के नाम पर कोऑपरेटिव सोसायटी का कारनामा"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -