- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- यूजर्स को फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड लेबल के साथ नजर आएगा वॉट्सऐप मेसेज....
Posted by : achhiduniya
02 August 2019
फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉट्सऐप ने फर्जी खबरों और भड़काऊ कॉन्टेंट के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया है। पिछले साल देश में लिचिंग की घटनाएं बढ़ने के बाद इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की काफी आलोचना की गई थी, जिसके बाद कंपनी ने यूजर्स के लिए नया फीचर लाने का ऐलान किया था। इस साल मार्च में इस फीचर को पहली बार बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया था। अगर किसी मेसेज को 5 बार से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जा चुका होगा तो यह मेसेज अब यूजर्स को 'फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड' लेबल के साथ नजर आएगा।
यह नया लेबल वॉट्सऐप के
लेटेस्ट वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने कहा, हमने हाल ही में यूजर्स के लिए फॉरवर्डेड मेसेज
लेबल का अपडेट जारी किया है, जिससे यूजर्स
को यह जानने में मदद मिलेगी कि उनके पास आने से पहले इस मेसेज को पहले कितनी बार
फॉरवर्ड किया जा चुका है। इस फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड मेसेज के साथ डबल ऐरो आइकन का
मार्क नजर आएगा। इतना ही नहीं, जब यूजर्स ऐसे
मेसेज को फॉरवर्ड करेंगे तो इसके साथ उन्हें एक नोटिस भी दिखाई देगा।