- Back to Home »
- Sports »
- कोच बनने का अभी सही समय नही भविष्य में जरूर....पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली
Posted by : achhiduniya
02 August 2019
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली गांगुली ने कहा, फिलहाल मैं कई चीजों से जुड़ा हुआ हूं जिसमें आईपीएल, सीएबी और टीवी कॉमेंट्री भी शामिल हैं। मुझे इन सब से निपटने दीजिए। किसी समय मैं कोच के लिए दावेदारी पेश करूंगा। जाहिर है इसमें मेरी रूचि है, लेकिन अभी नहीं। कोच के पद के लिए एक बार फिर से शास्त्री के चुने जाने की संभावना है,क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने खुल कर उनका समर्थन किया। तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के प्रमुख महान क्रिकेटर कपिल देव ने भी कहा कि कोहली की राय का सम्मान किए जाने की जरूरत है। गांगुली क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि अभी इसके लिए सही समय नहीं है।
गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि निश्चित रूप से मैं इस पद के लिए दिलचस्पी रखता हूं, लेकिन एक और चरण जाने दो फिर मैं अपना नाम इसके लिए मैदान में उतारूंगा। बता दें कि मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल 45 दिनों के लिए बढ़ाया गया है और बीसीसीआई ने अगले कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं। गांगुली ने कहा, जाहिर है मैं इच्छुक हूं लेकिन अभी नहीं। यह दौर निकलने दीजिए भी मैं इस दौड़ में शामिल हो जाऊंगा। 47 साल का यह पूर्व क्रिकेटर अभी बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष है और साथ ही वह आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से सलाहकार के तौर पर जुड़े हैं। वह क्रिकेट कॉमेंट्री के साथ एक लोकप्रिय बंगाली टेलिविजन शो की मेजबानी करते हैं।