- Back to Home »
- Religion / Social »
- तिरुपति बालाजी के मंदिर में घुसा कोरोना 14 पुजारी समेत ट्रस्ट के 140 से ज्यादा लोग संक्रमित...
Posted by : achhiduniya
17 July 2020
लाकडाउन के चलते बंद पड़े देश के सभी छोटे बड़े मंदिर अनलॉक-1 के तहत 8 जून को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर फिर से खोला गया था। 11 जून से आम लोगों के लिए खोला गया। 13 जून से मंदिर के स्टाफ में कोरोना के मामले सामने आने लगे थे। शुरुआत में यहां श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी लेकिन मंदिर में कोरोना का असर देखते हुए अब भीड़ कम होने लगी है। अभी हर
दिन 8 से 9 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। तिरुपति
बालाजी मंदिर में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक मंदिर के 14 पुजारी समेत ट्रस्ट के 140 से
ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए
अब कुछ दिन के लिए मंदिर में दर्शन बंद करने की मांग की जा रही है। हालांकि, ट्रस्ट ने फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। कर्मचारी संगठनों ने भी ट्रस्ट से मांग की
है,
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल मंदिर
को बंद किया जाए। राज्य के पूर्व
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी आंध्र
प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्थिति बिगड़ने से पहले जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
वहीं तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा है
कि, फिलहाल मंदिर में सार्वजनिक दर्शन को रोकने की कोई योजना नहीं
है। स्थिति अभी नियंत्रण में है, इसलिए मंदिर फिर से बंद करने
का कोई मतलब नहीं। जो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें
क्वारंटाइन किया गया है।