- Back to Home »
- Judiciaries »
- सचिन पायलट और बागी विधायकों पर...24 जुलाई तक राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा...
Posted by : achhiduniya
21 July 2020
राजस्थान में गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के चलते विधायक जहां जयपुर के एक होटल में ठहरे हुए हैं। वहीं पायलट गुट के विधायक हरियाणा के मानसेर में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस कई बार सचिन पायलट को पार्टी के फोरम पर बात कहने की अपील कर चुकी है। इससे पहले कांग्रेस ने सचिन पायलट और बागी विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था। राजस्थान में जारी सियासत के बीच सचिन पायलट गुट को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट की याचिका पर लगातार तीसरे दिन सुनवाई करते हुए फैसला 24 जुलाई 2020 तक सुरक्षित रख लिया है। मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की अदालत में सुनवाई करते हुए सचिन पायलट गुट की ओर दायर याचिका पर दोनों
पक्षों की बहस सुनने के बाद
पायलट गुट को फौरी तौर पर राहत दी है। सचिन पायलट गुट की ओर से वकील हरीश साल्वे
ने लंदन से ऑनलाइन कोर्ट में दलीलें दी हैं। करीब डेढ़ घंटे की पैरवी के दौरान
साल्वे ने फ्रीडम ऑफ स्पीच का हवाला देते हुए सचिन पायलट और अन्य 18 विधायकों को
दिए गए नोटिस को खारिज करने की मांग की है। उनके बाद सचिन पायलट गुट की ओर से
मुकुल रोहतगी ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने पायलट गुट को पूरी तरह से राहत
नहीं मिली है। अंतिम फैसला 24 जुलाई को होना है। पायलट पायलट गुट की ओर से
हाईकोर्ट में विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की ओर से विधानसभा की सदस्यता खत्म
किए जाने के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की थी।