- Back to Home »
- Discussion »
- 55 घंटे की पूर्ण तालाबंदी में भी शराब की दुकानें खोलने का एलान,यूपी योगी सरकार के आबकारी विभाग का आदेश...
55 घंटे की पूर्ण तालाबंदी में भी शराब की दुकानें खोलने का एलान,यूपी योगी सरकार के आबकारी विभाग का आदेश...
Posted by : achhiduniya
23 July 2020
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया है। गुरुवार को 55 घंटे की इस पूर्ण तालाबंदी में शराब की दुकानें खोलने का एलान कर दिया है। गुरुवार को इस संबंध में प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया। आबकारी विभाग ने शनिवार-रविवार को दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किये। इस फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया है। चूंकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके चलते योगी सरकार ने शुक्रवार से सोमवार सुबह तक मिनी लॉकडाउन लगा रखा है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की
थी। इसमें सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें और अस्पताल
ही खुले रहने के आदेश थे। बाकी की सभी चीजों पर पाबंदी लगाने को कहा गया था। उत्तर
प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि
कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण
को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सरकार के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में सभी कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद
रहेंगे। वहीं,
आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप
डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. रेलवे सेवाएं भी
पहले की तरह जारी रहेंगी। धार्मिक स्थलों को लॉकडाउन की अवधि में भी खुले रहने की
अनुमति रहेगी लेकिन इस दौरान सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा
जाएगा। प्रदेश के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों के कारखानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का
पालन करते हुए खुले रहने की इजाजत है।