- Back to Home »
- State News »
- 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मत्तेनजर ममता बनर्जी ने किया संगठन में परिवर्तन..
Posted by : achhiduniya
23 July 2020
पश्चिम बंगाल मे 2021 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में
रखते हुए पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर परिवर्तन करने की सीएम व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की। उन्होंने युवा
और नये चेहरों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा,बैठक में ममता ने 21 सदस्यों
की एक नयी प्रदेश समिति और सात सदस्यीय एक कोर समिति की घोषणा की। पार्टी के एक
वरिष्ठ नेता के अनुसार हावड़ा, कूचबिहार, पुरूलिया, नादिया, झाड़ग्राम और दक्षिण दिनाजपुर
सहित कई जिलों में पार्टी अध्यक्षों को हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार नये
एवं युवा चेहरों को मौका दिया गया है। लक्ष्मी रतन शुक्ला, पार्था प्रतीम रॉय, गुरूपद
टुडु और महुआ मोइत्रा को इन जिलों का प्रभार सौंपा गया है।