- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म - डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज…
Posted by : achhiduniya
24 July 2020
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत की याद में और उन्हें श्रद्धांजति देते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करियर की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आज रिलीज होने जा रही है। सुशांत के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुशांत की आखिरी फिल्म में एक्ट्रेस संजना संघी डेब्यू कर रही हैं। 'दिल बेचारा' इस साल की मोस्ट मचअवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है, हाल ही में जब 6 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया, तो इस ट्रेलर को करोड़ों लोगों ने देखा। ये सुशांत की आई अब तक की सभी फिल्मों में से सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला ट्रेलर बन
गया है। दिल
बेचारा को 24 जुलाई यानी कि आज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज
किया जाएगा। खास बात यह कि हॉटस्टार ने इस फिल्म को फ्री कर दिया है। इसका मतलब ये
कि यदि दर्शक हॉटस्टार के प्रीमियम मेंबर्स नहीं हैं तब भी वो इसे देख सकेंगे। यह
फिल्म आज शाम 7.30 बजे स्ट्रीम होगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह
भी कि अधिकांश किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधी रात 12 बजे ही रिलीज कर दिया जाता है, लेकिन
सुशांत की फिल्म के साथ ऐसा नहीं है। यह फिल्म दो कैंसर के मरीजों की जिंदगी पर
बनीं है, जो कि साल 2012 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार' की
ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। सुशांत राजपूत की इस फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटी-सी
भूमिका में नजर आएंगे। मुकेश छाबरा इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।
इससे पहले छाबड़ा ने कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी
पहली फिल्म 'काई पो चे' में एक हीरो के रूप में कास्ट
किया था। वहीं इस फिल्म का संगीत दिया है ए. आर. रहमान ने और इसके गीत अमिताभ
भट्टाचार्य ने लिखे हैं।