- Back to Home »
- Politics »
- राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का मास्टर कौन है...? हम सब जानते हैं... राजस्थान के सियासी उठापटक पर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का मास्टर कौन है...? हम सब जानते हैं... राजस्थान के सियासी उठापटक पर बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी
Posted by : achhiduniya
26 July 2020
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा कि प्रेस रिलीज में राजभवन की ओर से जो सवाल उठाए गए थे, उस पर सरकार ने जवाब दे दिया है। राजस्थान सरकार ने इसी के साथ 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है। सिंघवी ने कहा, यह काफी दिलचस्प बात है कि विधानसभा का सत्र बुलाए जाने से पहले राज्यपाल ने विधायक की गतिविधि, उनकी हाजिरी और अन्य मुद्दे अपने सवाल में उठाए हैं। राज्यपाल की यह सक्रियता सराहनीय है,लेकिन यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं
आता। ये सभी मुद्दे या
तो विधानसभा अध्यक्ष का सचिवालय देखता है या सरकार की मशीनरी। ऐसे भी सवाल उठाए गए
कि कोरोना की इस विकट परिस्थिति में किन राज्यों की विधानसभा चल रही हैं या जहां
सत्र बुलाए गए हैं। इस पर राज्यपाल की अनभिज्ञता की ओर इशारा करते हुए अभिषेक मनु
सिंघवी ने कहा कि देश की कई विधानसभाएं चल रही हैं जिनमें पुडुचेरी, महाराष्ट्र और बिहार के नाम हैं। कामकाज शुरू करने के लिए इन राज्यों में
विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र की
ओर से सवाल उठाए जाने पर
कांग्रेस नेता सिंघवी ने ऐतराज जताया और कहा कि इसमें कोई संकोच नहीं कि सभी सवाल
केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय अथॉरिटी की ओर से आ रहे हैं और राजभवन की तरफ से
मास्टर के बयान हूबहू पढ़े जा रहे हैं। सिंघवी ने कहा, हम सब जानते हैं कि मास्टर कौन है,लेकिन इससे राजभवन की गरिमा और संवैधानिक पद को गहरा आघात लग
रहा है।