- Back to Home »
- Discussion »
- Social Media पर ऐसी चीजों को बढ़ावा न देना जो हमारे देश को नुकसान पहुंचा सकती हैं,चाहे वह गलत समाचार जानकारी हो या अधूरा ज्ञान....मन की बात में बोले पीएम मोदी
Social Media पर ऐसी चीजों को बढ़ावा न देना जो हमारे देश को नुकसान पहुंचा सकती हैं,चाहे वह गलत समाचार जानकारी हो या अधूरा ज्ञान....मन की बात में बोले पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
26 July 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात कार्यक्रम
के 67 वें संस्करण में आज देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम
मोदी ने कहा 21 साल
पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया
था। कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था, वो भारत
कभी नहीं भूल सकता। पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मनसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और
अपने यहां चल रहे आन्तरिक कलह से ध्यान भटकाने को लेकर दुस्साहस किया था। आप
कल्पना कर सकते हैं–ऊचें पहाडों पर बैठा हुआ
दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना, हमारे
वीर जवान लेकिन जीत पहाड़ की ऊँचाई की नहीं,भारत की
सेनाओं के ऊँचे हौंसले और सच्ची वीरता की हुई। साथियो, उस समय, मुझे भी कारगिल जाने और हमारे
जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य
मिला, वो दिन, मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है। मेरा, देश के नौजवानों से आग्रह है, कि आज
दिन-भर कारगिल विजय से जुड़े हमारे जाबाजों की कहानियाँ, वीर-माताओं के त्याग के बारे में, एक-दूसरे
को बताएं और शेयर करें। पीएम मोदी ने कहा, मैं,आज सभी देशवासियों की तरफ से हमारे इन वीर जवानों के साथ-साथ, उनकी माताओं को भी नमन करता हूं, जिन्होंने, माँ-भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया। साथियों, मैं आपसे आग्रह करता हूं http://gallantryawards.gov.in वेबसाइट पर आप
ज़रूर Visit करें, वहां आपको, हमारे वीर पराक्रमी योद्धाओं
और उनके पराक्रम के बारे में बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होंगी। साथियो, कारगिल युद्ध के समय अटल जी ने लालकिले से जो कहा था, वो, आज भी हम सभी के लिए बहुत
प्रासंगिक है। पीएम मोदी ने कहा, कभी-कभी हम इस बात को समझे
बिना Social
Media पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश
का बहुत नुकसान करती हैं। कभी-कभी जिज्ञासा वश forward करते रहते हैं। पता है गलत है ये करते रहते हैं। आजकल, युद्ध, केवल सीमाओं पर ही नहीं लड़े
जाते हैं, देश में भी कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा जाता है, और, हर एक देशवासी को उसमें अपनी
भूमिका तय करनी होती है। पीएम
मोदी ने कहा, कोरोना
का खतरा अभी टला नहीं है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। चेहरे पर mask लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज
की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर
भी थूकना नहीं, साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखना - यही हमारे हथियार
हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा, मैं, आप से आग्रह करूँगा जब भी आपको
mask के कारण परेशानी feel होती हो, मन करता हो उतार देना है, तो, पल-भर के लिए उन Doctors का
स्मरण कीजिये,
उन नर्सों का स्मरण कीजिये, हमारे उन कोरोना वारियर्स का स्मरण कीजिये।