- Back to Home »
- Judiciaries »
- महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को क्यू सुप्रीम कोर्ट में लगानी पड़ी याचिका....?
महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को क्यू सुप्रीम कोर्ट में लगानी पड़ी याचिका....?
Posted by : achhiduniya
18 July 2020
बीते दिनो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फाइनल ईयर के एग्जाम को रद्द करने की बात कही थी जिसे UGC ने नहीं माना था। परीक्षा करवाने को लेकर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी और राज्य सरकार के बीच तनाव बरकरार है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के फाइनल ईयर की परीक्षा आयोजित करने के फैसले के खिलाफ आदित्य ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पिछले कुछ दिनों से एग्जाम करवाए जाने का महाराष्ट्र सरकार लगातार विरोध कर रही है। 6 जुलाई को UGC
ने
यूनिवर्सिटी के एग्जाम के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए। जिसमें सभी
विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर से पहले फाइनल ईयर या सेमेस्टर के एग्जाम को पूरा
करवाने को कहा गया था। छात्र इसके फैसले
का लगातार विरोध कर थे। युवा सेना ने याचिका में देश में 10 लाख कोरोना मरीजों का
आंकड़ा पार होने का हवाला देते हुए कहा है कि इस वक्त लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा
जरूरी है ऐसे में परीक्षा लेने के फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए। युवा सेना ने कहा
है कि वो विद्यार्थियों के साथ खड़े हैं। आदित्य ठाकरे युवा सेना के प्रमुख हैं।