- Back to Home »
- Politics »
- कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस की आंतरिक कलह की राजनीतिक नौटंकी जनता के लिए भारी नुकसानदायक... राजस्थान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस की आंतरिक कलह की राजनीतिक नौटंकी जनता के लिए भारी नुकसानदायक... राजस्थान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
Posted by : achhiduniya
18 July 2020
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की राजनीतिक नौटंकी पर खामोशी को तोड़ते हुए कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के लोग कांग्रेस के आंतरिक कलह की कीमत चुका रहे हैं। कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर लगाए गए विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों पर वसुंधरा ने कहा, कांग्रेस अपने घर की लड़ाई में बीजेपी और बीजेपी नेतृत्व पर दोष लगाने की कोशिश कर रही है। वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान आज राजस्थान
की जनता हो उठाना पड़ रहा है। ऐसे समय में जब हमारे प्रदेश में कोरोना से
500 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं। करीब 28 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में
कहा, ऐसे समय में जब टिड्डी हमारे किसानों के खेतों पर लगातार हमले
कर रही है,
ऐसे समय में जब हमारी महिलाओं के खिलाफ अपराध ने
सीमाएं लांघ दी हैं। ऐसे समय में जब प्रदेशभर में बिजली समस्या
चरम पर है और ये तो
केवल मैं कुछ ही समस्याएं बता रही हूं। कांग्रेस, बीजेपी
और बीजेपी नेतृत्व पर दो। लगाने का प्रयास कर रही है। सरकार के लिए सिर्फ और सिर्फ
जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए। कभी तो जनता के बारे में सोचिए।